रतन आज फिर अपने चाचा सुखीरामजी के यहाँ आ गया, जब तक बारात की बुकिंग का कोई फुल एन्ड फाइनल नहीं हो जाता तब तक रतन का इस तरह का सिलसिला चलता रहेगा ऐसा लगता है खैर, देखते है, सुखीरामजी आज क्या सिखाते है।
“चाचाजी, कल आपने स्पेशल कोच बुक करने की और ग्रुप आरक्षण करने की बातें बताई। कोच बुकिंग, निर्धारित तारीख के लिए, कमसे कम 30 दिन और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने पहले बुक करा सकते है। रेलवे ने इसके लिए FTR ( full tariff rate) की http://www.ftr.irctc.co.in ऐसी वेबसाइट बना रखी है। जिसपे स्पेशल कोच या स्पेशल ट्रेन भी बुक करा सकते है। लेकिन चाचाजी, ग्रुप रिजर्वेशन के लिए क्या करे ये तो बताइए।”
“देखो रतन, कल तो मैंने बताया की, अपने पूरे यात्रिओंकी लिस्ट, उनके पूरे नाम, उम्र, लिंग, और पहचानपत्र (फोटो और पता, आई डी) के साथ सीनियर DCM, वरिष्ठ विभगिय वाणिज्य प्रबंधक के नामे अर्जी देनी होगी।”
“यह सब तो ठीक है, लेकिन आगे क्या और कैसे करेंगे?” रतन।
“अरे रतनभाई, Sr.DCM का अनुमतिपत्र ले कर रिजर्वेशन ऑफिस जाकर वहाँ CRS चीफ रिजर्वेशन सुपरिटेंडेंट को देना है। आगे की कार्यवाही याने रिजर्वेशन टिकट बनाने का काम वोही लोग करेंगे।
हाँ, यह ग्रुप रिजर्वेशन में, हमे जो भी अप्लिकेबल याने लागू कन्सेशन मिलने चाहिए, जरूर मिलेंगे। वरिष्ठ नागरिक, बच्चे का 50% कन्सेशन, सब मिलेंगे।”
यह तो ठीक है, लेकिन ऐन वक्त हमारे कुछ लोग बदले गए, याने लिस्ट की जगह, कोई दूसरे लोग आने वाले रहे तो क्या करना होगा?
इसके लिए, रेलवे का चेंज ऑफ नेम ऐसा एक नियम है। इस नियम के तहत, पूरे ग्रुप के 10% तक के, न आ सकनेवाले लोगोंके नाम बदलने की सहूलियत है।
इस फैसिलिटी का उपयोग, हम गाड़ी छूटने के समय से 48 घंटे पहले तक ही कर सकते है।
एक बात अवश्य ध्यान रखनी है, की इस नाम बदल सकने की सुविधा में, ग्रुप बुकिंग के लिए और सरकारी कर्मचारियों जो अपनी ड्यूटी पर जा रहे है, इनके लिए नाम की बदली, परिवार के अंतर्गत तक ही सीमित रखने का बंधन नही है और यह सुविधा केवल कन्फर्म हो चुके आरक्षित टिकट के लिए ही है।
तत्काल टिकट और कन्सेशन वाले टिकटधारी यात्रिओंको यह सुविधा उपलब्ध नही है।
हाँ रतन, कुछ लोग अलग अलग आई डी लेकर, IRCTC की वेबसाइट पर जाकर, रेलवे के e ticket भी बनवा सकते है, लेकिन यह ठीक नही। दूसरा इसमें सभी टिकट, एक ही डिब्बे में मिलेंगे यह भी निश्चित नही है।
आ गया चाचाजी सब कुछ समझ मे। अब शादी की तारीख जैसे ही निश्चित हो जावें, सब डॉक्यूमेंट बनाकर और हिसाब से 120 दिन पहले पोहोंच जाएंगे रिजर्वेशन कराने। धन्यवाद।