उत्तर मध्य रेलवे के सूचना अनुसार, झाँसी मंडल अन्तर्गत रायरू रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग तथा नये विद्युत गुड्स शेड की स्थापना हेतु कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है।
निरस्तीकरण-
– 22 एवं 29 मई, 2019 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11111 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 23 एवं 30 मई, 2019 को बलरामपुर से प्रस्थान करने वाली 11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– 23 एवं 30 मई, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झाॅसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऊरई-झाॅसी के रास्ते चलाई जायेगी।
19 एवं 26 मई, 2019 को ओखा से प्रस्थान करने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग झाॅसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झाॅसी-ऊरई-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
17 एवं 24 मई, 2019 को सूरत से प्रस्थान करने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झाॅसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऊरई-झाॅसी के रास्ते चलाई जायेगी।
19 एवं 26 मई, 2019 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग झाॅसी-आगरा कैंट – टुण्डला – कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झाॅसी – ऊरई-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।