राजस्थान के वासियोंको और राजस्थान की यात्रा करनेवालोंको रेलवे की ओरसे अच्छी खबरें मिलने की संभावना है।
विश्वसनीय सुत्रोंसे पता चलता है की, राजस्थान को नए समय सारिणी में नई गाड़ियाँ, नए गाड़ियोंके मार्ग विस्तार मिलेंगे।
19603/04 अजमेर रामेश्वरम हमसफ़र एक्सप्रेस को अजमेर से आगे हिसार तक बढ़ाया जाएगा।
12259/60 सियालदाह नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का, नई दिल्ली से आगे बीकानेर तक मार्ग विस्तार किया जाएगा।
12239/40 मुंबई सेंट्रल से जयपुर चलनेवाली दुरंतो का मार्ग विस्तार जयपुर से आगे हिसार तक किया जाएगा।
19225/26 जम्मूतवी बठिण्डा एक्सप्रेस का विस्तार बठिण्डा से बढ़ाकर जोधपुर किया जाएगा।
तीन नई गाड़ियाँ भी शुरू किए जाने की लिस्ट में है।
जम्मूतवी उदयपुर हमसफ़र एक्सप्रेस रेवाड़ी, हिसार के मार्गसे
बीकानेर से जयपुर एक्सप्रेस रोजाना, चुरू रींगस के मार्गसे
कोटा से हिसार एक्सप्रेस वाया मथुरा, रेवाड़ी होते हुए।
नई समय सारिणी जुलाई में कार्यान्वित होगी, उसी में इन सुधारोंका, नई गाड़ियोंका चल समय और फेरोंकी आवृत्तियाँ, दिन निश्चित होंगे।
( रेलवे सम्बंधित खबरों और सरल जानकारियों के लिए railduniya.in वेबसाइट को फ़ॉलोइंग सेक्शन में जाकर रजिस्टर करें। )