मध्य रेलवे ने एक परिपत्रक जारी किया है। टाइमटेबल जारी होने के बाद कुछ गाड़ियोंमे, जनाग्रह के चलते अस्थायी तौर पर नए स्टोपेजेस दिए गए थे, जिन्हें आगे कोई सूचना मिलनेतक और बढाया जा रहा है।
यह अस्थायी स्टोपेजेस स्थायी करनेके लिए उन स्टेशनोंके परीक्षण की रिपोर्ट मायने रखती है। फलाँ गाड़ी रुकने से उस स्टेशन की कमाई पर क्या असर पड़ा, ट्रैफिक में कितनी बढ़ोतरी हुई। गाड़ी के चलन समय पर स्टोपेजेस का कितना असर पड़ रहा है। यह सब मुद्दोंका अभ्यास उस परीक्षण में किया जाता है और उसीपर तय होता है की वह अस्थायी स्टोपेज क्या स्थायी रूपमे बदला जा सकता है या नही।
फ़िलहाल तो मध्य रेल हो या तमाम भारतीय रेल हो, सभी अस्थायी स्टोपेजेस की केवल समय सीमा बढ़ा दी जा रही है, उन्हें सिर्फ कंटीन्यू किया गया है। वह स्टोपेजेस परमनेंट याने स्थायी नही किए जा रहे।
परिपत्रक –