मनमाड पुणे सेक्शन में दौंड जंक्शन का बड़ा महत्व है। मनमाड पुणे के बीच चलनेवाली हर गाड़ी के इंजिन का दौंड स्टेशनपर डायरेक्शन चेंज होता है, याने आगे लगा हुवा इंजिन का शंटिंग हो के पीछे लगता है और गाड़ी जिस दिशा से आई उसी दिशामे फिर से दौड़ना शुरू करती है।
पुणे – दौंड – सोलापुर यह लाईन सीधी है। तो मनमाड पुणे के लिए दौंड यह पिन पॉइंट जंक्शन है। अब जब यहाँ इंजिन की शंटिंग होती है, तो मनमाड पुणे मार्ग की सभी गाड़ियाँ 30 से 45 मिनीट रुकती ही है। जिससे गाड़ी का काफी वक्त जाया होता है।
यह जो बाईपास का काम चल रहा है, काष्टि – दौंड पाटस रोड कॅबिनसे दौंड कॉर्ड केबिन को जोड़ेगा। जिससे 8 km का रन और शंटिंग का समय कम होगा।
हावड़ा, नागपुर, नान्देड की गाड़ियाँ जो भुसावल औऱ मनमाड होते हुए पुणे जाती है, उनके समय की बहोत सारी बचत होगी और इस मार्ग पर गाड़ियाँ भी बढ़ेगी।
आज आपको इस बाईपास लाईन का vdo दिखाते है।