पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी स्टेशन पर 5 जोड़ी गाड़ियाँ आने वाली 1 जुलाई से नही रुकेगी।
आगे समाचार यह है की, दिनांक 1 जुलाईसे 22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, 11071/11072 रिवा हबीबगंज एक्सप्रेस, 11703/11704 रिवा अंबेडकर नगर महू एक्सप्रेस, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस और 19421/19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस यह पाँच जोड़ी गाड़ियाँ कटनी स्टेशन के बजाय कटनी मुड़वारा में रुकेगी।
प म रेल्वे ने यह फैसला कटनी स्टेशन पर गाड़ियोंकी ज्यादा संख्या होने की वजह से गाड़ियोंके समय पालन ने असुविधा हो रही थी, उसके सुधार हेतु लिया है।
भोपाल, बीना मार्ग से कटनी की ओर आनेवाली गाड़ियोंके लिए कटनी की जगह कटनी मुरवाड़ा स्टेशन से परिचालन होगा। यह सभी गाड़ियाँ कटनी मुरवाड़ा में 10 मिनट रुकेगी।
कटनी से कटनी मुरवाड़ा स्टेशन का गुगल मैप –