मुम्बई पुणे के बीच रेल्वे सेवा बाधित हुई है और इसी कारणवश कुछ गाड़ियोंके चालन में बदल किए गए है।
रद्द गाड़ियाँ दिनांक 01 जुलाई
22105 मुंबई पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस
12127 मुंबई पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस
11007 मुंबई पुणे डेक्कन एक्सप्रेस
11029 मुंबई कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस
शॉर्ट टर्मिनेटेड
11025 भुसावल पुणे एक्सप्रेस को आज नासिक रोड स्टेशन पर रोक कर नासिक पुणे के बीच रद्द कर दिया गया है, इसीलिए 11026 यह गाड़ी पुणे से नासिक के बीच रद्द रहेगी और नासिक से ही भुसावल की और रवाना होगी।
17614 नान्देड पनवेल एक्सप्रेस केवल पुणे स्टेशन तक ही आएगी और वहींसे 17613 पनवेल नान्देड एक्सप्रेस बनके रवाना होगी। याने यह गाड़ी पनवेल से पुणे के बीच रद्द रहेगी।
11029 /30 कोयना एक्सप्रेस पुणे से मुम्बई के बीच रद्द रहेगी।
20822 संतरागछि पुणे हमसफ़र एक्सप्रेस पनवेल तक ही चली और पनवेल से पुणे के बीच रद्द कर दी गई, 20821 पुणे संतरागछि हमसफ़र एक्सप्रेस आज पुणे से भुसावल के बीच दौंड मनमाड होकर चलेगी।