उत्तर रेलवे में बल्लभगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया जानेवाला है , बुनियादी ढाँचे को और मजबूत करने के लिए एवं तुगलकाबाद -पालवाल सेक्शन के बीच चौथी लाइन के कार्य के विशेष पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जानेवाला है। यह ब्लॉक दिनांक 30.08.19 से 11.09.19 तक उपयुक्त ट्रैफिक ब्लॉक लिया जानेवाला है l इस ब्लॉक के कारण कुछ गाड़िया रद्द की गयी है जो गाड़िया निम्नलिखित है।
1) गाड़ी क्रमांक 12617 डाउन एर्नाकुलम हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 01.09.19, 03.09.19, 04.09.19 एवं 06.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
2) गाड़ी क्रमांक 12618 अप हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.09.19, 06.09.19, 07.09.19 एवं 09.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
3) गाड़ी क्रमांक 12421 डाउन हजुर साहिब नांदेड अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
4) गाड़ी क्रमांक 12422 अप अमृतसर हजुर साहिब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 02.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
5) गाड़ी क्रमांक 12485 डाउन हजुर साहिब नांदेड श्री गंगानगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
6) गाड़ी क्रमांक 12486 अप श्री गंगानगर हजुर साहिब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 03.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
7) गाड़ी क्रमांक 12629 डाउन यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांती एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 03.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
8) गाड़ी क्रमांक 12630 अप हजरत निजामुद्दीन यशवंतपुर संपर्क क्रांती एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 06.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
7) गाड़ी क्रमांक 12405 डाउन भुसावल हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
8) गाड़ी क्रमांक 12406 अप हजरत निजामुद्दीन भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 06.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
9) गाड़ी क्रमांक 11077 डाउन पुणे जम्मूतावी झेलम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 06.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
10) गाड़ी क्रमांक 11078 अप जम्मूतावी पुणे झेलम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
11) गाड़ी क्रमांक 12627 डाउन बेंगलुरु न्यू दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
12) गाड़ी क्रमांक12628 अप न्यू दिल्ली बेंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
13) गाड़ी क्रमांक 22458 अप उना हिमांचल हजुर साहिब नांदेड नागलडैम सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
14 )गाड़ी क्रमांक 22457 डाउन हजुर साहिब नांदेड उना हिमांचल नागलडैम सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.09.19 को रद्द कर दी गयी है।
दिल्ली मण्डल के परिपत्रक