अकोला – खंडवा रेल सेक्शन के आकोट स्टेशन के कुछ दृश्य।
पहले यह सेक्शन मीटर गेज रेल लाइन पर था, यहांपर ब्रॉड गेज लाइन का काम शुरू हो गया है। निम्नलिखित तस्वीरें दक्षिण मध्य रेल के जनरल मैनेजर के इंस्पेक्शन की है। जो उनके ट्विटर हैंडल से साभार उत्धृत की गई है।
आशा है, अकोला आकोट सेक्शन जल्द ही यात्रिओंकी सेवा में शुरू कर दिया जाएगा।