दौंड स्टेशन बाईपास लाइन का इंटरलॉकिंग का काम शुरू।
मनमाड दौंड मेन लाइन और दौंड पुणे मेन लाइन को जोड़ने वाली एक कॉर्ड लाइन डाली जा चुकी है, जिसका इंटरलॉकिंग का काम आज दौंड में शुरू है। इसीकी वजह से आज पुणे से मनमाड के बीच चलनेवाली कई गाड़ियाँ देरीसे चल रही है, कुछ रद्द है तो कुछ डाइवर्ट है।
दौंड बाईपास कार्यान्वित होनेपर जो भी गाड़ियाँ मनमाड पुणे मनमाड चलती है उनके समयसारिणी में कमसे कम 40 मिनट रनिंग टाइम की कमी आएगी।
पुणे मनमाड के बीच चलनेवाली गाड़ियोंको दौंड स्टेशनपर लानेपर गाड़ी का लोको आगे से पीछे पलटाना पड़ता था याने ट्रेन की डाईरेक्शन बदलती थी, शंटिंग होता था, दो लाइनोंपर ब्लॉक लगता था।
कॉर्ड लाइन के वजह से यह सब इतिहास होने जा रहा है।
हमारे पास इस लाइन का vdo भी है, जो काम चल रहा तब का है।
Useful information
LikeLike
Thanks, Sir.
LikeLike