भारतीय रेलवे की कई प्रिमियम गाड़ियाँ है, उन्हीं में से एक है हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन। फिलहाल 35 जोड़ी हमसफ़र गाड़ियाँ चलाई जा रही है और अब तक यह केवल 3AC यानोंसे सुसज्जित थी।
अब तक कहने का मतलब है की आज के बाद हमसफ़र एक्सप्रेस सही मायनोंमें रेल यात्रिओंकी हमसफ़र बनने जा रही है।
माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज ही घोषणा की है की, सभी हमसफ़र एक्सप्रेस में स्लिपर क्लास के डिब्बे लगाए जा सकते है और हमसफ़र एक्सप्रेस के किरायोंमे भी कटौती की जा रही है। सबसे विशेष बात यह है की इस गाड़ी को फ्लेक्सी फेयर याने माँग के साथ साथ बढ़ने वाले किरायोंसे हटाया जा रहा है। अब यह गाड़ी फिक्स समान किरायोपर चलाई जाएगी।
साथ मे सर्क्युलर जोड़ रहे है-
स्वागत योग्य।🙏
LikeLike