उत्तर मध्य रेलवे ने छूट्टीयोंमे यात्रिओंकी भीड़ को देखते हुए बांद्रा जम्मूतवी, उधना आगरा, गांधीधाम भागलपुर ऐसी स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का परिपत्रक जारी किया है।
20 अक्तुबर तक कानपुर लखनऊ के बीच कुछ मेमू ओर पैसेंजर गाड़ियाँ रद्द रहनेवाली है। और 13413/13414 & 13483/13484 मालदा टाऊन एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट की जा रही है।