मध्य रेलवे ने यात्रियोकी आवश्यकता देखते हुए मुम्बई से वाराणसी, हावड़ा, और नागपुर एवं पुणे से मंडुआडीह, जयपुर और निजामुद्दीन के लिए स्पेशल गाड़ियोंका आयोजन किया है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
पुणे के पास 2 किलोमीटर पर एक छोटासा पर बड़ा लोकप्रिय स्टेशन है घोरपडी, जो दिनांक 25 अक्टूबर से इतिहास बनने जा रहा है।
मध्य रेलवे के मुख्यालय ने यह एक परिपत्रक निकाल कर सूचित किया है, की आनेवाली 25 तारीख से घोरपडी स्टेशन बन्द कर दिया जाएगा और वहाँ रुकने वआली सभी गाड़ियाँ, उनकी बुकिंग सभी बन्द हो जाएगी। अभी तक वहाँ निम्नलिखित गाड़ियाँ रुकती थी।
💐💐💐💐💐💐💐
भोपाल से दिल्ली के लिए शान ए भोपाल नामक एक्सप्रेस गाड़ी रोजाना चलती है। भोपाल मण्डल हमेशासे इस गाड़ी को अपने नाम को रौशन करे इस तरह सुसज्जित रखता है। नई डेवलपमेंट यह है, की शान ए भोपाल के यात्री, इस गाड़ी में यात्रा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे।
💐💐💐💐💐💐
पश्चिम रेलवे की खबरे –