आज NMR याने नीलगिरी माउंटन रेलवे 111 वर्ष की हुई। यह गाड़ी मेट्टूपालयम से ऊटी के बीच निलगिरि की वादियोसे अपना सफर करती है।अभी पूर्ण एशिया में यही एक मीटर गेज की ट्रेन चल रही है।
💐💐💐💐
सेवा एक्सप्रेस नामसे 10 रेल गाड़ियाँ शुरू हो गयी है, ईनक उद्देश्य ब्रांच लाइनोंके छोटे स्टेशनोंको मुख्य लाइन के बड़े शहर से कनेक्टिविटी देना यह है। आइए ईनके समय और मार्गसे आपको अवगत कराते है।
💐💐💐💐💐
पुर्व मध्य रेलवे की 19 पेसेंजर गाड़ियोंको रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन सम्पन्न होने की वजह से अत्याधुनिक मेमू गाड़ियोंमे बदला जा रहा है। इसकी लिस्ट यहांपर आपके लिए प्रस्तुत है। साथही हम रेलमंत्रीजी से निवेदन करते है, देश के सभी व्यस्त मार्गों पर फिलहाल जो पेसेंजर गाड़ियाँ चल रही है उन्हेंभी मेमू म बदला जाए।
💐💐💐💐
मध्य रेल की छठ पूजास्पेशल, और झांसी बांद्रा स्पेशल गाड़ियोंकी समय सारणी।
💐💐💐💐💐💐💐💐