उत्तर रेलवे के मोरादाबाद मंडल में तांत्रिक कार्य के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनल हरिद्वार एसी एक्सप्रेस शोर्ट टर्मिनेट की जानेवाली है।
गाड़ी क्रमांक – 12171 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल छूटकर हरिद्वार जानेवाली यह एक्सप्रेस गाड़ी jco दिनांक – 14.10.19 , 17. 10.19 , 21. 10.19 यह गाड़ी हरिद्वार न जाते हुए हजरत निजामुद्दीन को शोर्ट टर्मिनेट की गई है।
गाड़ी क्रमांक – 12172 अप हरिद्वार – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस यह गाड़ी हरिद्वार jco दिनांक 15.10.19 , 18.10.19, . 22.10.19
यह गाड़ी हरिद्वार से न निकलते हुए हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान होगी।
सभी यात्रीगण कृपया नोट करें।