मध्य रेलवे की तरफ से मुंबई – कानपुर के बिच विशेष सुविधा गाड़ी ( 7 फेरी )
कोचेस : 2A, 3A, SL
गाड़ी क्रमांक – 82452 डाउन मुंबई – कानपूर विशेष सुविधा गाड़ी यह रविवार दिनांक – 20.10.19 को मुंबई से 16.40 बजे प्रस्थान करके कानपूर को सोमवार को 20.30 बजे पहुचेगी।
गाड़ी क्रमांक – 82451 अप कानपूर – मुंबई विशेष सुविधा गाड़ी यह शनिवार दिनांक – 19.10.19 को कानपूर से 13.00 बजे प्रस्थान करके मुंबई को रविवार को 15.20 बजे पहुचेगी।
ठहराव
कल्याण , इगतपुरी , नासिक रोड , भुसावल , इटारसी , पिपरिया , जबलपुर , कटनी ,सतना , मानिकपुर , शंकरगढ़ , अलाहबाद , फतेहपुर , यह जगह पहुचेगी।
2) पुणे – दानापुर विशेष सुविधा गाड़ी ( 4 फेरी )
गाड़ी क्रमांक – 82115 डाउन पुणे – दानापुर विशेष सुविधा गाड़ी यह गाड़ी रविवार दिनांक 20.10.19 को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान करके मंगलवार को 00.30 बजे दानापुर पहुचेगी।
गाड़ी क्रमांक – 82116 अप दानापुर – पुणे विशेष सुविधा गाड़ी यह गाड़ी मंगलवार दिनांक – 22.10.19 को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान करके वुधवार को 15.40 बजे पुणे पहुचेगी।
ठहराव
दौंड , अहमदनगर , बेलापुर , कोपरगाँव , मनमाड , भुसावल , खंडवा , इटारसी , पिपरिया , जबलपुर , कटनी , सतना , मानिकपुर , अलाहबाद चोकी , मिर्ज़ापुर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन , बक्सर , आरा , यह रुकेगी।
3) पुणे – बल्लारशाह विशेष सुविधा गाड़ी ( 1 फेर्री )
गाड़ी क्रमांक – 82123 डाउन पुणे – बल्लारशाह विशेष सुविधा गाड़ी यह गाड़ी शुक्रवार दिनांक – 25.10.19 को पुणे से 23.55 बजे प्रस्थान करके शनिवार को 18.10 बजे बल्लारशाह पहुचेगी।
गाड़ी क्रमांक – 01458 अप बल्लारशाह – पुणे विशेष गाड़ी यह गाड़ी शनिवार दिनांक – 26.10.19 को 21.00 बजे प्रस्थान करके रविवार को 15.40 बजे पुणे पहुचेगी।
ठहराव
दौंड , अहमदनगर , बेलापुर , कोपरगाँव , मनमाड , भुसावल, शेगांव , अकोला , बडनेरा , धमनगाँव , पुलगांव , वर्धा , वरोरा , चंद्रपुर यह जगह रुकेगी।