मुम्बई पुणे के बीच दिनांक 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और भी गाड़ियाँ रद्द की गई है।
1: 18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, जो दिनांक 22 अक्टूबर से 01 नवम्बर के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली थी, उपरोक्त दिनोंमें केवल पुणे से विशाखापत्तनम के बीच चलेगी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
18519 विशाखापत्तनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम से चलनेवाली थी, उपरोक्त दिनोंमें केवल विशाखापत्तनम से पुणे के बीच चलेगी, पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच रद्द रहेगी।
2: 12702 हैदराबाद मुम्बई छ शि म ट एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक केवल हैदराबाद से पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से मुम्बई के बीच रद्द रहेगी।
12701 मुम्बई छ शि म ट हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मुम्बई छ शि म ट के बजाय पुणे से रवाना हिकर हैदराबाद जायगी। मुम्बई और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
3: 17614 नान्देड पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर और 27 से 31 अक्टूबर तक केवल पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से पनवेल के बीच रद्द रहेगी।
17613 पनवेल नान्देड एक्सप्रेस दिनांक 22 अक्टूबर से दिनांक 26 अक्टूबर तक और 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर को पनवेल के बजाय पुणे से नान्देड के लिए रवाना होगी, यह गाड़ी उपरोक्त दिनोंमें पनवेल और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
4: 12125 मुम्बई छ शि म ट पुणे प्रगति एक्सप्रेस और 12126 पुणे मुम्बई छ शि म ट प्रगति एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुर्णतया रद्द रहेगी।
07617 नान्देड पनवेल स्पेशल दिनांक 26 अक्तूबर को, नान्देड से चलने वाली एवं 07618 पनवेल नान्देड स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को पनवेल से चलनेवाली पूर्णतया रद्द रहेगी।
17031 मुम्बई हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 22 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक 17032 हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस के मुम्बई पोहोंचने के बाद उसके ही रेक से वापसी यात्रा शुरू करेगी जो रिशेड्यूल होके 13.55 को शुरू होगी।
1: दिनांक 24, 25, 26 और 31 अक्टूबर को मुम्बईसे चलनेवाली 51027 मुम्बई पंढरपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 25, 26, 27 और 01 नवम्बर को पंढरपुरसे चलनेवाली 51028 पंढरपुर मुम्बई पैसेंजर रद्द रहेगी।
2: दिनांक 21 से 23 और 27 से 30 अक्टूबर को मुम्बईसे चलनेवाली 51029 मुम्बई विजयपुरा पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 22 से 24 और 28 से 31 अक्टूबर को विजयपुरासे चलनेवाली 51030 विजयपुरा मुम्बई पैसेंजर रद्द रहेगी।
3: दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 11025 /11026 पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस कल्याण इगतपुरी नासिक मार्ग से मनमाड न जाते हुए दौंड, अहमदनगर होते हुए मनमाड होकर भुसावल जाएगी। यह गाड़ी चिंचवड़, लोनावला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक मार्ग के लिए उपरोक्त दिनोंके लिए रद्द रहेगी।
11029 /11030 कोयना एक्सप्रेस दिनांक 21 से 31 अक्टूबर तक केवल पुणे से कोल्हापुर के बीच ही चलेगी, पुणे से मुंबई के बीच रद्द रहेगी।
17317 हुब्बाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 21 से 31 अक्टूबर तक केवल पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से मुंबई के बीच रद्द रहेगी।
वैसेही 17314 दिनांक 22 से 01 नवम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस के जगह पुणे से शुरू होकर हुब्बाली जाएगी।
51317 / 51318 पनवेल पुणे पनवेल पेसेंजर 19 से 31 अक्टूबर तक रद्द रहेगी
मध्य रेल्वेसे निम्नलिखित परिपत्रक जारी किया गया है।