निजामुद्दीन हैदराबाद के बीच 12721 / 12722 दक्षिण एक्सप्रेस चलती है और काज़िपेट में इसका विभाजन होकर 12861 /12862 नामक दक्षिण लिंक एक्सप्रेस विशाखापत्तनम के लिए जाती है।
रेल प्रशासन ने इस विभाजन को बंद कर 12721 /12722 दक्षिण एक्सप्रेस को सीधे हैदराबाद और निजामुद्दीन के बीच चलते रखने का नियोजन किया है और 12861 /12862 लिंक एक्सप्रेस को बंद करते हुए उसके स्थान पर दिनांक 26 जनवरीसे 18561 विशाखापत्तनम से काचेगुड़ा और 18562 काचेगुड़ा से विशाखापत्तनम के बीच एक नयी डेली, रोजाना गाड़ी चलाई जाएगी और उसी प्रकार 27 जनवरीसे 18562 काचेगुड़ा से विशाखापत्तनम के लिए चलेगी।
इससे इस मार्ग के यात्रिओंको ज्यादा सहूलियत रहेगी।