दीपावली की छुट्टियाँ सम्पन्न हुयी, आजसे हम आपकी सेवा में फिरसे उपस्थित हो रहे है।
मुम्बई पुणे के बीच दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक और भी गाड़ियाँ रद्द की गई है।
1: 18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, जो दिनांक 02 नवम्बर से 01 दिसम्बर के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली थी, उपरोक्त दिनोंमें केवल पुणे से विशाखापत्तनम के बीच चलेगी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
18519 विशाखापत्तनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक 31 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक विशाखापत्तनम से चलनेवाली थी, उपरोक्त दिनोंमें केवल विशाखापत्तनम से पुणे के बीच चलेगी, पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच रद्द रहेगी।
2: 12702 हैदराबाद मुम्बई छ शि म ट एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक केवल हैदराबाद से पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से मुम्बई के बीच रद्द रहेगी।
12701 मुम्बई छ शि म ट हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मुम्बई छ शि म ट के बजाय पुणे से रवाना हिकर हैदराबाद जायगी। मुम्बई और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
3: 17614 नान्देड पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से 29 नवम्बर तक अपने निर्धारित दिनोंके शेड्यूल में केवल पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से पनवेल के बीच रद्द रहेगी।
17613 पनवेल नान्देड एक्सप्रेस दिनांक 02 नवम्बर से दिनांक 30 नवम्बर तक, अपने निर्धारित शेड्यूल दिनोंमें पनवेल के बजाय पुणे से नान्देड के लिए रवाना होगी, यह गाड़ी उपरोक्त दिनोंमें पनवेल और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
4: 12125 मुम्बई छ शि म ट पुणे प्रगति एक्सप्रेस और 12126 पुणे मुम्बई छ शि म ट प्रगति एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पुर्णतया रद्द रहेगी।
07617 नान्देड पनवेल स्पेशल दिनांक 02, 09, 16, 23, और 30 नवम्बर को, नान्देड से चलने वाली एवं 07618 पनवेल नान्देड स्पेशल दिनांक 03, 10, 17, और 24 नवम्बर को पनवेल से चलनेवाली पूर्णतया रद्द रहेगी।
17031 मुम्बई हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 02 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक 17032 हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस के मुम्बई पोहोंचने के बाद उसके ही रेक से वापसी यात्रा शुरू करेगी जो रिशेड्यूल होके 13.55 को शुरू होगी।
1: दिनांक 01, 02, 07, 08, 09, 14, 15, 16, 21, 22, 23, 28, 29, और 30 नवम्बर को मुम्बईसे चलनेवाली 51027 मुम्बई पंढरपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29 और 30 नवम्बर को पंढरपुरसे चलनेवाली 51028 पंढरपुर मुम्बई पैसेंजर रद्द रहेगी।
2: दिनांक 03 से 05 और 11 से 13, 17 से 20, 24 और 27 नवम्बर को मुम्बईसे चलनेवाली 51029 मुम्बई विजयपुरा पैसेंजर रद्द रहेगी।
दिनांक 04 से 07, 11 से 14, 18 से 21 और 25 से 28 नवम्बर को विजयपुरासे चलनेवाली 51030 विजयपुरा मुम्बई पैसेंजर रद्द रहेगी।
3: दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 11025 /11026 पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस कल्याण इगतपुरी नासिक मार्ग से मनमाड न जाते हुए दौंड, अहमदनगर होते हुए मनमाड होकर भुसावल जाएगी। यह गाड़ी चिंचवड़, लोनावला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक मार्ग के लिए उपरोक्त दिनोंके लिए रद्द रहेगी।
11029 /11030 कोयना एक्सप्रेस दिनांक 01 से 30 नवम्बर तक केवल पुणे से कोल्हापुर के बीच ही चलेगी, पुणे से मुंबई के बीच रद्द रहेगी।
17317 हुब्बाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 01 से 30 नवम्बर तक केवल पुणे तक ही जाएगी, आगे पुणे से मुंबई के बीच रद्द रहेगी।
वैसेही 17314 दिनांक 02 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस के जगह पुणे से शुरू होकर हुब्बाली जाएगी।
51317 / 51318 पनवेल पुणे पनवेल पेसेंजर 01 से 30 नवम्बर तक रद्द रहेगी
मध्य रेल्वेसे निम्नलिखित परिपत्रक जारी किया गया है।