मध्य रेलवे पर पहलेही पुणे और मंकिहिल के बीच ब्लॉक के चलते कई गाड़ियाँ रद्द, शार्ट टर्मिनेटेड और डायवर्टेड चल रही है।
कलबुर्गी से सावलगी स्टेशन के बीच रेल के दोहरीकरण के चलते NI वर्क के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।
निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द, शॉर्ट टर्मिनेटेड और डायवर्टेड रहेंगी।
( JCO – Journey commence on गाड़ी का शुरू होने की तिथि से )
रद्द गाड़ी
1: 12701 /12702 मुम्बई हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस JCO दिनांक 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक रद्द रहेगी।
मुम्बई की ओर जानेवाली डायवरटेड गाड़ियाँ
1: 16340 नागरकोईल मुम्बई एक्सप्रेस JCO 18/11 से 20/11, 22/11, 25/11 से 27/11 तक इरोड, मंगलुरू जंक्शन, ठोकुर, रोहा, पनवेल, ठाणे होकर चलेगी।
2: 16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई एक्सप्रेस JCO 23 नवम्बर को त्रिचूर, शोरानुर, ठोकुर, रोहा, पनवेल, ठाणे होकर चलेगी।
3: 16352 तिरुपति मुम्बई एक्सप्रेस JCO 17, 21, 24, 28 नवम्बर को डिंडिगल, इरोड, पालघाट, मंगलुरू जंक्शन, ठोकुर, रोहा, पनवेल, ठाणे होकर चलेगी।
4: 11020 भुबनेश्वर मुम्बई कोणार्क एक्सप्रेस JCO 20 से 25 नवम्बर तक सिकंदराबाद, नान्देड, औरंगाबाद, मनमाड होकर चलेगी।
5 : 17032 हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस JCO 20 से 25 नवम्बर तक विकाराबाद, परली, लातूर रोड़, कुरडुवाड़ी होकर चलेगी।
6: 11042 चेन्नई मुम्बई एक्सप्रेस JCO 20 से 26 नवम्बर गुंतकल, गदग, होटगी, सोलापुर होकर चलेगी।
7: 11018 कराईकल लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस JCO 18 और 25 नवम्बर चेन्नई एग्मोर, विजयवाडा, बल्हारशाह, वर्धा, भुसावल, इगतपुरी, कल्याण होकर चलेगी।
8: 11028 चेन्नई मुम्बई एक्सप्रेस JCO दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक गुंतकल, गदग, होटगी, सोलापुर होकर चलेगी।
9: 18519 विशाखापत्तनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस JCO दिनांक 19 से 25 नवम्बर तक विकाराबाद, परली, लातूर रोड़, कुरडुवाड़ी होकर चलेगी और पुणे में समाप्त कर दी जाएगी। पुणे से आगे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक रद्द रहेगी।
10: 16502 यसवंतपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस JCO दिनांक 24 नवम्बर को हुब्बाली, मिरज, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड होकर चलेगी।
11 : 22882 भुबनेश्वर पुणे एक्सप्रेस JCO दिनांक 26 नवम्बर विकाराबाद, परली, लातूर रोड़, कुरडुवाड़ी होकर चलेगी।
12: 22601 चेन्नई साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस JCO दिनांक 27 नवम्बर को कृष्णराजापुरम, हुब्बाली, मिरज, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड होकर चलेगी।
13: 19567 तूतीकोरिन ओखा एक्सप्रेस JCO दिनांक 24 नवम्बर कृष्णराजापुरम, हुब्बाली, मिरज, पुणे होकर चलेगी।
मुम्बई की ओर से चलने वाली और डायवर्टेड होकर चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 16339 मुम्बई नागरकोईल एक्सप्रेस JCO दिनांक 17/11, 19/11 से 22/11, 24/11 और 26/11 से 29/11 तक ठाणे, पनवेल, रोहा, ठोकुर, मंगालूरु जंक्शन, पालघाट, इरोड होकर चलेगी।
2: 16331 मुम्बई तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस JCO दिनांक 25 नवम्बर को पनवेल, रोहा, ठोकुर, शोरानुर, त्रिचूर होकर चलेगी।
3: 16351 मुम्बई तिरुपति एक्सप्रेस JCO दिनांक 23 नवम्बर को ठाणे, पनवेल, रोहा, ठोकुर, मंगालूरु जंक्शन, पालघाट, इरोड, डिंडीगुल होकर चलेगी।
4: 11019 मुम्बई भुबनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस JCO दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक मनमाड, औरंगाबाद, नान्देड, सिकंदराबाद होकर चलेगी।
5: 17031 मुम्बई हैदराबाद एक्सप्रेस JCO दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक कुरडुवाडी, परली, लातूर रोड़, विकाराबाद होकर चलेगी।
6: 11041 मुम्बई चेन्नई एक्सप्रेस JCO दिनांक 20 से 26 नवम्बर तक सोलापुर, होटगी, गदग, गुंतकल होकर चलेगी।
7: लोकमान्य तिलक टर्मिनस कराईकल एक्सप्रेस JCO दिनांक 23 नवम्बर को कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, वर्धा, बल्हारशाह, विजयवाडा, चेन्नई एग्मोर होकर चलेगी।
8: 11027 मुम्बई चेन्नई एक्सप्रेस JCO 20 से 25 नवम्बर तक सोलापुर, होटगी, गदग, गुंतकल होकर चलेगी।
9: 18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापत्तनम एक्सप्रेस JCO दिनांक 21 से 26 नवम्बर तक पुणे से शुरू होकर कुरडुवाडी, परली, लातूर रोड़, विकाराबाद होकर चलेगी। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पुणे के बीच रद्द रहेगी।
10: 16501 अहमदाबाद यसवंतपुर एक्सप्रेस JCO दिनांक 26 नवम्बर को मनमाड, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे, मिरज, हुब्बाली होकर चलेगी।
11 : 22881 पुणे भुबनेश्वर एक्सप्रेस JCO दिनांक 28 नवम्बर को कुरडुवाडी, परली, लातूर रोड़, विकाराबाद होकर चलेगी।
12: 22602 साईं नगर शिर्डी चेन्नई एक्सप्रेस JCO दिनांक 22 और 29 नवम्बर को अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे होकर चलेगी।
13: 19568 ओखा तूतीकोरिन एक्सप्रेस JCO दिनांक 21 नवम्बर को पुणे, मिरज, हुब्बाली, कृष्णराजापुरम होकर चलेगी।
कृपया परिपत्रक देखे –