मध्य रेल ने गाड़ी संख्या 12157/12158 पुणे- सोलापुर – पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11025/11026 भुसावल – पुणे – भुसावल एक्सप्रेस के दूसरे रैक अब नए एलएचबी रैक साथ परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त गाड़ियों की पहली रैक पहले ही एलएचबी रैक में परिवर्तित हो गया है । दूसरी एलएचबी रैक दिनांक 10.11.2019 से गाड़ी संख्या 12158 और गाड़ी संख्या 11026 डाउन तथा दिनांक 11.11.2019 से गाड़ी संख्या 11025 और 12157 से आरंभ की जाएगी।
एलएचबी रैक में परिवर्तित होने के बाद ये गाड़ियां 19 डिब्बों के साथ चलेंगी जिनमें 14 द्वितीय श्रेणी की चेयर कार, 1 वातानुकूलित चेयर कार, 1 शयनयान श्रेणी, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 जनरेटर कम ब्रेक वैन शामिल हैं।
इन नए एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) कोचों में सुरक्षा और राइडिंग कम्फर्ट, कुशन वाली / आरामदायक सीटें, चौड़ी खिड़कियां, बड़ा सामान रैक हैं। कोचों में बायो-टॉयलेट फिट किया गया हैं।