दक्षिण पश्चिम रेलवे : 17315 /17316 वास्को वेलांकिनी वास्को एक्सप्रेस को दिनांक 11 नवम्बर से यसवंतपुर बाईपास चलाया जाएगा, समय भी बदला।
बंगालुरु मैसूरु के बीच गाड़ियाँ हुई स्पीड अप।
बंगालुरु मैसूरु के बीच गाड़ियोंको स्पीड अप किया जा रहा है, इसके चलते गाड़ियोंके समय बदले है। कृपया यात्रीगण ध्यान दें।
परिपत्रक में PTT याने पब्लिक टाईम टेबल और WTT याने वर्किंग टाईम टेबल यह अर्थ है। यात्रिओंके लिये PTT समयानुसार समयसारिणी रहेगी।
ब्यापनहल्ली स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियोंके चालनमार्ग में तब्दीलियाँ आ रही है, निम्नलिखित परिपत्रक को देखकर अपनी यात्रा का नियोजन करे।
यसवंतपुर हरिहर एक्सप्रेस को वास्को तक सप्ताह में 5 दिन के लिए, तत्काल स्पेशल सेवा के स्वरूप में वास्को तक एक्सटेंड किया जा रहा है। इस संदर्भ में एक्सप्रेस न्यूज सेवा की खबर प्रस्तुत है।