चलिए, बरसात को विदा करके शीत ऋतु के स्वागत की तैयारी करते है। शीत ऋतु में, उत्तरी भारत मे ठण्ड के चलते घना कोहरा पड़ता है। इससे रेल परिचालन करते हुए दृश्यता में बाधाए आती है। रेल लोको पायलट को ट्रैक देखने में तकलीफ होती है और गाड़ियोंको चलाने में खतरा रहता है।
इसलिये उत्तर मध्य रेलवे ने अपने विभाग में कुछ गाड़ियोंके परिचालन में बदल किए है। कुछ गाड़ियाँ रद्द, कुछ के मार्ग बदल तो कुछ गाड़ियोंके समय मे परिवर्तन कर के यात्रा अबाधित रखने की कोशिश की गई है ताकी यात्रिओंको ज्यादा परेशानी न हो। आइये, परिपत्रक देखते है और फिर यात्रा का नियोजन करते है।