19019/19020 बांद्रा देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस पहले के परिपत्रक के अनुसार 06 फरवरी तक पूर्णतया रद्द रहने वाली थी उसके बजाय इस गाडीको बांद्रा से भरतपूर तक चलाया जाएगा और भरतपुर में यह गाड़ी शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी आगे देहरादून तक नही जायगी। उसी प्रकार देहरादून से न छुटते हुए यह गाड़ी भरतपुर से शुरू होकर बांद्रा जाएगी।
कृपया नवीनतम परिपत्रक देखे, और अपनी यात्रा का नियोजन करें।