बिलासपुर स्टेशनके पास, नागपुर हावड़ा में लाइनोंपर चुचहियापारा रेलवे गेट की जगह रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा था। वहाँपर क्रेन पलटनेसे कल याने दिनांक 13 को बड़ी दुर्घटना हो गयी, मार्ग की ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायरें टूट गयी, फलस्वरूप हावड़ा से मुम्बई मार्ग की कई गाड़ियाँ देरी से चल रही है। कुछ तस्वीरें –
देरीसे चलनेवाली गाड़ियोंकी सूचना