जब कोई चीज हमे प्राप्त करने में कठिनाई लगती है, पाना तो चाहते है मगर कुछ दिक़्क़तोंके चलते उसे छोडनाही उचित होता है, तब हम कहते है, ” अंगूर खट्टे है।”
रेल गाड़ी की चाय आने वाले 4 महीनोंमें कड़वी होने जा रही है और खानपान खट्टा, क्योंकि आजसे 120 दिन बाद IRCTC ने अपने सभी कैटरिंग रेट्स में लगभग दुगुने करने की सूचना जारी कर दी है। अब 10 की चाय 15 या 20 में लेना पड़े तो कहाँसे मीठी लगनी है, वही खाने के दाम 50 की जगह 80 और 90 हो जाएंगे तो अंगूर तो खट्टे ही हुए न, है की नही? पहलेही रेल की चाय और खाना कितना लज़ीज है ईससे तो सारे रेल यात्री भलीभांति परिचित है।
आज IRCTC ने एक पत्रक जारी कर राजधानी, शताब्दी और सारी प्रिमियम गाड़ियाँ जिनमे कैटरिंग चार्जेस किरायोंमे सम्मिलित रहते है उनका मेनू कार्ड GST सहित ट्वीट किया है। उसमें यह समझे की कैटरिंग रेट्स बस राउंड ऑफ हुए है, चार्ट नम्बर 1 देखिए। मगर असली खबर तो आगे है की रेट तो और बढ़ने की बांते हो रही है। देखिए चार्ट नम्बर 2, अब उपरोक्त बढाए गये दरोंकी 15 दिन समीक्षा होगी और उसे सिस्टम में लागू कर दिया जायेगा जो जहाँ तक 01 मार्च 2020 से सभी प्रिमियम गाड़ियोंके किरायोंमे लगना शुरू हो जाएगा। इस में जाहिर सी बात है, जिन गाड़ियोंमे किरायोंके साथ खानपान सम्मिलित है उनके कुल किराए में बढ़ोतरी होगी। वैसे ही बाकी मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियोंमे लगे पेंट्रीकार के मेनू कार्ड का भी चाय, नाश्ता और लंच डिनर का रेट्स बढ़ा मिलेगा।
चार्ट न 1
चार्ट न 2
यह निर्धारित दर है, जो की 120 दिनोंमें लागू किए जा सकते है।