अजीब सी शांती, गहरा सन्नाटा, एक बड़ा घना बरगद का पेड़ जैसे कोई वृद्ध सन्यासी अपनी लम्बी लम्बी बिखरी जटाओंके वेष मे मौन साधना में बैठा हो।
इस शांती को चीरते, एक ट्रेन आती है, बस कुछ पल रुकती है, कोई नही उतरा और ना ही कोई चढ़नेवाला था। चल पड़ी, फिर से वही निःशब्दता।
भाईयों, कोई हॉरर फिल्म की स्टोरी नही है, न ही आपको डराया जा रहा है। बल्कि आपको अवगत करा रहे है सुंदर, शांत और बिल्कुल फ़ोटोजेनिक लोकेशन से, जी हाँ ऐसी जगह है, केरल के मलप्पुरम जिले के चेरूकरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म की। शोरानुर जंक्शन से केवल 20km पर निलंबुर लाइनपर यह स्टेशन है। कितना सुंदर है, यह तो आप दृश्य देखोगे तो यकिन आयेगा।
Photo courtesy : Ananth Rupanagudi @rananth