12127 / 12128 मुम्बई पुणे मुम्बई इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रयोग के तौर पर पुश पुल मेथड से चलाई जा रही थी। इस प्रयोग में मुम्बई पुणे के बीच के सफर में 30 से 32 मिनट की बचत हो रही थी। गाड़ी मुम्बई से चलकर पुणे को जल्द पोहोंचती थी और वापसी में पुणे से 30 मिनट देरी से निकल कर रैगुलर समयपर मुम्बई पोहोंचाती थी। दिनांक 21 नवम्बरसे इन्टरसिटी एक्सप्रेस अपने पुराने समयसे चलाए जाने की सूचना आ गयी है। ( नियोजित समय लाल रंग में ) कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देख ले और अपनी यात्रा के नियोजन करे।