आप को ज्ञात होगा, मुम्बई पुणे के बीच मंकिहिल के पास रेल ट्रैक का अनुरक्षण कार्य के चलते ब्लॉक चल रहा है और उसी वजह से दक्षिण की ओरसे आनेवाली कई गाड़ियाँ पुणे से आगे मुम्बई की ओर नही जा रही है, रद्द की जाती है।
पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस भी डाईवर्ट होके पुणे से दौड़, अहमदनगर होते हुए मनमाड और भुसावल जा रही है। इस तकलीफ के बीच, थोड़े सुकून की खबर यह है, की यह गाड़ी अब दौंड बाईपास से दौंड स्टेशन पर अपना 1 घंटे का समय व्यर्थ न गवांते हुए सीधे मनमाड की ओर निकल जाएगी। उसी प्रकार आते हुए भी यह गाड़ी दौंड स्टेशन को बाईपास करेगी।
इससे डायवर्टेड मार्ग पर चलने के बावजूद गाड़ी का समयपालन बराबर होगा और गाड़ी बिना वजह देरीसे नही चलेगी। वैसे सही मायने में सुकून तो गाड़ी उसके निर्धारित मार्ग पे चल पड़ें तो ही होगा, फ़िलहाल यही सही।
Tweet by DRM Pune –