उत्तर रेलवे से गुजरने वाली लगभग सभी लोकप्रिय ट्रेनोमे यात्रिओंकी सुविधा के लिए एक्स्ट्रा कोचेस लगाए जा रहे है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दे,
आप यदि कल 30 नवम्बर को अम्बाला होकर रेल यात्रा करनेवाले है, तो निम्नलिखित परिपत्रक को ध्यानसे पढ़ लेवें। अम्बाला विभाग में कल लगभग दिनभर रेल ब्लॉक रहने वाला है। इस कारण कुछ गाड़ियाँ रद्द / आंशिक रद्द / अलग मार्ग से चलायी जानी है। परिपत्रक को मद्देनजर रखते हुए अपनी यात्रा का नियोजन करे।