06 दिसम्बर को भारतरत्न बाबासाहेब आम्बेडकर को आदरांजलि देने हेतु पूरे देश से उनके अनुयायी मुम्बई की ओर निकल पड़ते है। यह ऐसा जुनून होता है, हर किसी को उस दिन दादर की चैत्यभूमि पर जाकर अपने नेता, अपने दैवत को नमन करने की अटूट इच्छा रहती है। मुम्बई की ओर आनेवाली सभी गाड़ियोंमे जय भीम ऐसा जयघोष गूंजते रहता है। विशेष गाड़ियाँ और रेग्युलर चलनेवाली भी गाड़ियाँ यात्रिओंसे बिल्कुल भरी रहती है।
हर वर्ष की तरह मध्य रेलवे ने इस बार भी, मुम्बई में महापरिनिर्वाण पर्व पर पहुंचने वाले यात्रिओंके लिए नागपुर मुम्बई, सोलापुर, आदिलाबाद से मुम्बई के बीच विशेष गाड़ियोंका नियोजन किया है। साथही भुसावल मुम्बई पैसेंजर और मुम्बई कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचेस लगाए जा रहे है। कृपया परिपत्रक देख ले।
SCR special train :-
Adilabad -Dadar – Adilabad special
Central Railways circular on Mahaparinirvan special trains