इन ख्रिसमस की छुट्टियोंमे आपके टिकट जरूर कन्फर्म हो इसके लिए रेल प्रशासन ने पश्चिम रेल्वेसे गुजरनेवाली 49 गाड़ियोंके डिब्बों में बढ़ोतरी की है। पूरे दिसम्बर और जनवरी के पहले सप्ताह तक यह एक्स्ट्रा कोचेस की सुविधा चलती रहेगी। निम्नलिखित लिस्ट देख लीजिए, हो सकता है आपकी टिकट भी इन्ही गाड़ियोंमे हो।