17063 मनमाड़ सिकन्दराबाद अजन्ता एक्सप्रेस के समयसारिणी में 10 जनवरी से बदलाव होने जा रहा है। नान्देड डिवीजन ने एक परिपत्रक जारी किया है, जिसमे वर्तमान समय (present timings ) और (revised timings ) दोनों दिये गए है। यात्रिओंसे निवेदन है की निम्नलिखित समयसारिणी का उपयोग कर अपनी यात्रा का नियोजन करे।