12771/12772 नागपुर सिकन्दराबाद ट्राई वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रायपुर तक जल्द ही विस्तरित किया जा रहा है।
फ़िलहाल रायपुर – सिकन्दराबाद के बीच 3 गाड़ियाँ चल रही है, दो गाड़ी बाई वीकली और एक गाड़ी वीकली है। इनमें से जो वीकली गाड़ी, रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस नागपुर होके तो बची दो गाड़ियाँ, दरभंगा सिकन्दराबाद एक्सप्रेस और कोरबा यसवंतपुर वैनगंगा एक्सप्रेस नागभीड़ होकर चलती है।
सिकन्दराबाद नागपुर गाड़ी रायपुर तक विस्तरित होने से गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर वासियोंको काफी सुविधा होगी। नागपुर गोंदिया के बीच के स्टेशन भंडारा रोड और तुमसर रोड के रेल यात्री भी इस एक्सटेंशन से काफी उत्साहित है, फिलहाल उनके स्टेशनोंसे सिकन्दराबाद के लिए कोई भी सीधी गाड़ी नही है और रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस को स्टॉपेज भी नही है। इस विस्तार में गाड़ी को भंडारा, तुमसर को स्टोपेज की घोषणा नही हुई है परंतु वह लोगोंकी अपेक्षा है, जैसे ही गाड़ी चलने लगेगी, भंडारा रोड, तुमसर रोड का भी स्टॉपेज मिल जाएगा।
12771/12772 रायपुर एक्सटेंशन मंजूरी के परिपत्रक –
Book your train tickets using Amazon Pay and get up to ₹ 100 cashback.