राजस्थान की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल राहत की खबर है। दिसम्बर के आखरी सप्ताह से लेकर 18 जनवरी तक चलनेवाला पूर्व घोषित अजमेर डिवीजन का मावल – भीमाणा वाला रेल ब्लॉक रेल प्रशासन ने असीमित समय के लिए टाल दिया है और इसकी नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह रेल ब्लॉक टलने से राजस्थान की ओर आने, जाने वाले यात्रिओंने राहत की सांस ली है। अब तक जो भी गाड़ियाँ इस ब्लॉक के चलते रद्द / परावर्तित मार्ग पर चलना / शार्ट टर्मिनेटेड आदि सब अपने रेग्युलर मार्ग और समय के अनुसार ही चलेगी।
आगे DRM अजमेर का परिपत्रक –
———————————-
Book your tickets using Amazon pay and get upto Rs. 100 Cashback.