मुम्बई – पुणे रेल यात्रिओंके लिए राहत भरी खबर है, मंकी हिल – कर्जत का रेल ब्लॉक जो 31 दिसम्बर तक चलनेवाला था उसे 25 तारीख से हटा लिया जाएगा और जो जो गाड़ियाँ रद्द / शार्ट टर्मिनेट / परावर्तित मार्ग पर चलाई जा रही थी वह सब पुनर्स्थापित की जा रही है।
हालाँकी 25 तारीख को कल्याण डोम्बिवली के बीच रेल ब्लॉक होने की वजह से दिनांक 26 से ही इस मार्गपर गाड़ियाँ चलने पाएगी।
रिस्टोर, पुनर्स्थापित की जानेवाली गाड़ियाँ –
12701 मुम्बई हैदराबाद एक्सप्रेस, मुम्बईसे 26 को चलेगी।
12702 हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस, हैदराबाद से 26 को चलनेवाली, मुम्बई तक जाएगी।
18519 विसाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, विसाखापट्टनम से चलने का दिनांक 24 से सीधे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाएगी।
18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विसाखापट्टनम एक्सप्रेस, दिनांक 26 से रिस्टोर होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।
17318 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हुब्बाली एक्सप्रेस, दिनांक 26 से रिस्टोर होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।
17317 हुब्बाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, हुब्बाली से चलने का दिनांक 25 से सीधे लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाएगी।
17614 नान्देड पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 25 से नान्देड से सीधे पनवेल तक चलेगी।
17613 पनवेल नान्देड एक्सप्रेस दिनांक 26 से पनवेल नान्देड के बीच शुरू हो जाएगी।
07617 नान्देड पनवेल स्पेशल 28 दिसम्बर और 07618 पनवेल नान्देड स्पेशल 29 दिसम्बर से रेग्युलर पुनर्स्थापित हो जाएगी।
मध्य रेल का सर्क्युलर –
Photo courtesy – Rajendra B. Aklekar tweeter – @rajtoday
Advertisement –
____________________________________
Advertisement –
Book your tickets using Amazon pay and get upto Rs. 100 Cashback.