देश की दूसरी प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस जो की मुम्बई अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली है, उसका टाइमटेबल रेल्वे बोर्ड से मंजूर हो चुका है।
गाड़ी चूँकि जनवरी के 17 – 19 से चलनेवाली है, तो किरायोंकी घोषणा अभी तक उपलब्ध नही की गई है। जैसे ही एडवांस रिजर्वेशन की डेट आ जायेगी, किरायोंका भी पता चल जाएगा।
Courtesy : Bhaskar Group, Surat.
_________________________________
Book your tickets using Amazon pay and get upto Rs. 100 Cashback.