यात्रीगण कृपया इस VDO को प्रतीकात्मक दृष्टिकोण से देखे। अपना और अपने साथ की सारी चिजोंका, सामानका अपनी रेल यात्रा के दौरान समुचीत ध्यान रखे।
चलती गाड़ी में चढ़ना, उतरना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि रेल कानून के तहत जुर्म भी है। यात्रिओंसे निवेदन है, रेल यात्रा के दौरान गाड़ियोंके छूटने के समय अपने अपने स्थान ग्रहण करें, दरवाजे में खड़े रहकर यात्रा करना जोखिमभरा हो सकता है।