बहुचर्चित 22101/22102 मुम्बई मनमाड़ राज्यरानी के नान्देड विस्तार के तारीख की घोषणा हो चुकी है, यह गाड़ी 10 जनवरी से नान्देड से अपनी यात्रा शुरू करेगी, विस्तृत टाइमटेबल जल्द ही आएगा।
अपने नए विस्तरित मार्ग पर राज्यरानी एक्सप्रेस नान्देड से चलने के बाद, पूर्णा, परभणी, मानवत रोड, सेलु, परतुर, जालना, औरंगाबाद, लासुर और रोटेगाव स्टेशनपर रुकेगी।
राज्यरानी के विस्तार से 57590 मनमाड़ नागरसोल पैसेंजर रद्द, 57542 नान्देड मनमाड़ पैसेंजर और 57561 /57562 काचेगुड़ा मनमाड पैसेंजर को मनमाड़ की जगह नागरसोल से चलाने का भी आदेश रेल प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है।
पैसेंजर गाड़ियोंका मनमाड़ की जगह नागरसोल में खत्म करने से इस मार्ग के यात्रिओंमें काफी नाराजी की भावना है। साथ ही राज्यरानी के नान्देड विस्तार से नासिक मुम्बई के सीजन पास धारी यात्री भी अपनी नाराजी ज़ाहिर कर चुके है।
परिपत्रक –