मध्य रेलवे नागपुर विभाग मधे प्लेटफार्म क्र – 1 और 2 का निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से भुसावल नागपुर भुसावल पैसेंजर को रद्द करने का निर्णय लिया गया है जो निम्न प्रकार से है,
गाड़ी क्रमांक – 51286 अप नागपुर –भुसावल पैसेंजर यह दिनांक – 09.01.20 से दिनांक – 02.02.2020 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी क्रमांक – 51285 डाउन भुसावल – नागपुर पैसेंजर यह दिनांक – 09.01.20 से दिनांक – 02.02.2020 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी क्रमांक – 51262. अप वर्धा –अमरावती पैसेंजर यह दिनांक – 11.01.20 ,12.01.20,18.01.20,19.01.20,25.01.20,26.01.20,01.02.20,02.02.20 को रद्द रहेगी।
गाड़ी क्रमांक – 51261 डाउन अमरावती – वर्धा पैसेंजर यह दिनांक – 11.01.20 ,12.01.20,18.01.20,19.01.20,25.01.20,26.01.20,01.02.20,02.02.20 को रद्द रहेगी।
गाड़ी क्रमांक – 12290 अप नागपुर –मुंबई दुरोंतो यह दिनांक 09.01.20 से दिनांक -02.02.20 तक नागपुर स्टेशन से प्रस्थान न करते हुए अजनी स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी क्रमांक – 12289 डाउन मुंबई – नागपुर दुरोंतो यह दिनांक – 09.01.20 से दिनांक – 01.02.20 तक यह गाड़ी अजनी स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट की गयी है, याने अजनी स्टेशन तक ही जाएगी। आगे नागपुर तक नही जाएगी।