राजस्थान के अजमेर पालनपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण हेतु भीमाणा – मावल स्टेशनोंपर दिनांक 10 जनवरी से 06 फ़रवरी तक रेल ब्लॉक है।
राजस्थान की ओर यात्रा करनेवाले यात्रिओंसे निवेदन है, चेन्नई जोधपुर चेन्नई केवल चेन्नई से अहमदाबाद के बीच, हिसार सिकन्दराबाद हिसार एक्सप्रेस सिकन्दराबाद से बड़ोदरा से हिसार के बीच डाइवर्ट मार्ग पर और नान्देड श्रीगंगानगर नान्देड एक्सप्रेस, नान्देड से मेहसाणा के बाद भीलड़ी, समदड़ी होकर आगे परावर्तित मार्गपर चलेगी। ऐसी कई गाड़ियाँ है, समय और तारीखें जानने के परिपत्रक देखे और अपनी यात्रा का नियोजन करे।