दक्षिण मध्य रेलवे की ओरसे राज्यरानी एक्सप्रेस के परिचालन हेतु परिपत्रक जारी किया है, जिसमे मनमाड़, नासिक MST धारकोंकी गाड़ी के नान्देड विस्तार को लेकर जो भी ढेर सारी शिकायतोंका खुलासा कर दिया गया है।
यह गाड़ी यज्ञपि अपने पुराने सुपरफास्ट 22101 / 22102 नम्बर को बदल कर नए 17611 / 17612 नम्बर से चलेगी फिर भी मुम्बई से मनमाड़ तक सुपरफास्ट ही दर्ज रहेगी। मनमाड़ से नान्देड के बीच यह गाड़ी का दर्जा केवल मेल / एक्सप्रेस का रहेगा।
पूरी गाड़ी का कम्पोजिशन 2 SLR, 1 CZAC, 9 GSCZ, 3 GSCN, 1 ACCW और 1 ACCN इस तरह रहेगा। फॉरमेशन याने डिब्बेकी संरचना नान्देड से मुम्बई की दिशामे – लोको, 1 एसएलआर, 8 GSCZ याने जनरल सेकन्ड क्लास सिटिंग, 1 CZAC वातानुकूलित कुर्सी यान, 3 GSCN स्लिपर क्लास, 1 ACCN वातानुकूलित 3 टियर, ACCW वातानुकूलित 2 टियर, 1 GSCZ जनरल सेकन्ड क्लास कुर्सीयान, 1 एसएलआर कुल 17 डिब्बे का रेक रहेगा।
मुम्बई से नान्देड और नान्देड से मुम्बई के बीच 3 स्लिपर, 1 वातानुकूलित 2 टियर और 1 वातानुकूलित 3 टियर में आरक्षण किया जा सकेगा।
मुम्बई से मनमाड़ के लिए 1 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 8 सेकन्ड सिटिंग उपलब्ध रहेंगे। मनमाड़ से नान्देड तक यह सभी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 सेकन्ड सिटिंग डिब्बे आरक्षण के लिए और बाकी 6 GSCZ डिब्बे, 2 SLR अनारक्षित रहेंगे।
नान्देड से मुम्बई की ओर जाते वक्त 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 8 GSCZ सेकन्ड क्लास कुर्सीयान और 1 SLR मनमाड़ / नासिक के यात्रिओंको मुम्बई जाने के लिए नान्देड से मनमाड़ तक लॉक अवस्था में लाये जाएंगे।
परिपत्रक अंग्रेजी में –