देश मे रेलवे स्टेशनोंका रिडेवलपमेंट का दौर चल रहा है। यह सारी योजना रेलवे की कम्पनी IRSDC द्वारा कराई जा रही है। नागपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण की करीबन 500 करोड़ की योजना है।
इस पुनर्निर्माण प्रकल्प में नागपुर स्टेशन पर आने और जाने के लिए यात्रिओंकी सुव्यवस्था कराए जाने की रेल प्रशासन की मंशा है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री, मेट्रो स्टेशन, रेलवे प्लेटफार्म, वाहन पार्किंग लॉट, एवं शॉपिंग मॉल, एंटरटेनमेंट लॉन्ज सभी से बेहतर जुड़े रहेंगे। नए प्रोजेक्ट में यात्रिओंकी हर चिजोंसे बेहतर सम्पर्क रहें इस लिए 24 लिफ्ट और 16 एस्कलेटर बनाए जाएंगे। सभी प्लेटफॉर्मोंपर यात्री आसानी से पोहोंच सके इसलिए सब वे और रैम्प की भी सुविधाओंका ख्याल रखा जा रहा है। यात्रिओंको सुचारू रूप से स्टेशनके बाहर निकलते आना चाहिए इसलिये स्टेशन के दोनों ओर बराबर आगमन और प्रस्थान पैवेलियन बनाए जायेंगे।
आप देख सकते है, इन स्लाइड्स के जरिए नागपुर स्टेशन किसी एयरपोर्ट की तरह सजाया जाएगा।
IRSDC के सौजन्यसे