निम्नलिखित फोटो भुसावल स्टेशन, प्लेटफार्म नम्बर 3 / 4 की है। इस प्लेटफॉर्म के नागपुर एन्ड पर पीने के पानी का RO फिल्टर का संयंत्र लगाया गया है।
जल कोई भी हो, आज हर कोई जानता है की कितना अनमोल हो। ” जल है तो जीवन है” यह उक्ति स्कूलों से पढ़ाई जा रही है, फिर यह तो RO का फ़िल्टर किया हुवा शुद्ध पेय जल है। इसका तो नियोजन बेहतर होना ही चाहिए।
यात्री जब इस संयंत्र पर पानी पीने आता था तो नल खोलने, उसे बन्द करने में थोड़ा बहुत तो भी पानी जाया होता था। इस बात को देखते, यहाँ पर एक अलग ही तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आप तस्वीर में देख सकते है, एक दिशा में 4 और दूसरी दिशामे 4 नल है। लेकिन उसमें टोंटियाँ नही है। अब आप सोचेंगे की यह नल से पानी किस तरह लिया जाता है? एक बार फिर गौर से देखिए, बेसिन के नीचे हर नल के लिए अलगसे पैर से दबाने वाली घुंटी लगी है। यात्री को जब पानी लेना हो, अपना पैर घुंटी पर रखें और नल शुरू, पैर हटाते ही नल बन्द।
है न एकदम बढ़िया व्यवस्था!
भुसावल स्टेशन की इस जल नियोजन की कल्पकता को हम दिल से शुभकामना देते है और धन्यवाद भी करते है।