19807 / 19808 कोटा जयपुर कोटा डेली एक्सप्रेस गाड़ी को हिसार के लिए दिनांक 17 जनवरीसे विस्तारित किया जा रहा है। यह गाड़ी 4 दिन लोहारू होकर तो 3 दिन अलग नम्बर से 19813 / 19814 के तहत चूरू होकर चलाई जायगी। याने कोटा से सीकर तक / हिसार को डेली रहेगी।
19807 कोटा हिसार एक्सप्रेस वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को कोटा से रात 0.05 को निकलकर जयपुर से आगे सीकर, झुंझुनूं, लोहारू होकर हिसार 12.35 को पहुंचेगी और उसी दिन 19808 हिसार कोटा एक्सप्रेस वाया लोहारू शाम 16.40 को निकलकर दूसरे दिन लोहारू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर होते हुए सुबह 5.20 को कोटा पहुंचेगी।
19813 कोटा हिसार एक्सप्रेस वाया चूरू, सप्ताह में 3 दिन, मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को कोटा से रात 0.05 को निकलकर जयपुर से आगे सीकर, चुरू होकर हिसार 11.45 को पहुंचेगी और उसी दिन 19814 हिसार कोटा एक्सप्रेस वाया चूरू, शाम 16.40 को निकलकर दूसरे दिन चुरू, सीकर, जयपुर होते हुए सुबह 5.20 को कोटा पहुंचेगी।
परिपत्रक –