देशभरमें सभी रेल गाड़ियोंके, कम आमदनी और गैर जरूरी ठहराव वाले अलग-अलग स्टेशन और हॉल्ट से स्टॉपेज की समीक्षा कर के उन्हें वापस लिए जाएंगा। साथ ही पिछले दस सालों में प्रायोगिक तौर पर दिए गए ठहराव वाली गाड़ियोंकी भी समीक्षा होगी। हर रेल मंडल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है की उनके स्तर पर ऐसे डाटा तैयार किए जाएं और उन्हें पब्लिक डोमेन में डाला जाए यानी सार्वजनिक कर दिया जाए, ताकी भविष्य में ठहराव वापस लेने को लेकर विरोध की स्थिति न बने।
रेलमंत्री पीयूष गोयल के इच्छा जाहिर करने के बाद महकमे ने इसे लेकर कसरत शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कोचिंग एमएस भाटिया ने इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया है।
रेलवे बोर्ड का आदेश है, एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2019 तक के प्रायोगिक ठहराव वाली गाड़ियों की लिस्ट तैयार की जाए। इसके साथ ही उन सभी गाड़ियोंका डाटा तैयार कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए, जो यात्रियों के लिए गैरजरूरी हैं।
जनप्रतिनिधियों से ली जाएगी सहमति
रेलवे उन गाड़ियों का स्टॉपेज बंद करेगी, जो गैरजरूरी हैं और यात्रियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकी ऐसे किसी भी निर्णय से पहले जनप्रतिनिधियों की सहमति भी ली जाएगी।
धनबाद रेल मंडल में धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के पांच हॉल्ट को पहले ही बंद कर दिया है। इसके साथ ही पहले चरण में लगभग एक दर्जन ऐसे छोटे स्टेशन और हॉल्ट हैं जिनकी लिस्ट तैयार की गई है। इनमें ज्यादातर हॉल्ट ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक गाड़ी में शून्य या फिर दो से तीन यात्री ही हैं।
स्टोपेजेस की हकीकत
एक ट्रेन के ठहराव में 25 से 30 हजार तक खर्च आता है।
स्टॉपेज के लिए लगभग 1200 मीटर ब्रेक लगाना शुरू करना पड़ता है।
1200 मीटर पहले ही गाड़ी की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा कर दिया जाता है।
एक से दो मिनट ठहराव के दौरान इंजन शून्य गति होता है।
गाड़ी छूटने के बाद लगभग ढाई से तीन किमी का फासला तय करने पर ही दोबारा स्पीड पकड़ती है।
यानी कहने को तो ठहराव दो मिनट का होता है पर इसके 10 से 12 मिनट का समय लग जाता है।
एक ट्रेन के ठहराव के कारण ट्रैक ब्लॉक रहता है जिससे मालगाड़ी नहीं चल पाती है।
झांसी मंडल : केन्द्रीय मंत्री व सांसदों की सिफारिश से झांसी मंडल को करीब 300 स्टॉपेज मिले हैं। यहां ट्रेनें रुकने से यात्रियों को तो सहूलियत भी मिलने लगी है। अब इन स्टॉपेज की समीक्षा का दौर झांसी में शुरू हो चुका है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीते एक साल में बैंगलुरू राजधानी, कर्नाटक संपर्क क्रांति, दुर्ग जम्मूतवी सहित कुछ अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज मिला है। स्टेशन बड़ा है, इसलिए यहां पर ट्रेनों को पर्याप्त यात्री भी मिल रहे हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एवरेज प्रतिदिन 56 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। जबकि 170 के करीब ट्रेन यहां से गुजरती हैं। कुल मिलाकर ग्वालियर में ट्रेनों का स्टॉपेज छीनने का खतरा कम है। मगर डबरा, मुरैना, दतिया जैसे छोटे स्टेशनों पर खतरा बरकरार है। यहां पर केन्द्रीय मंत्री या सांसदों की डिमांड पर ट्रेनों के स्टॉपेज दे दिए गए हैं। मगर ट्रेनों को यात्री मिल रहे हैं या नहीं इसका आंकलन किया जाना है। क्योंकि ट्रेन का स्टॉपेज देने के बाद यदि रेलवे को पर्याप्त राजस्व नहीं मिलता है तो ऐसे में स्टॉपेज खत्म करने का भी निर्णय लिया जा सकता है।
झांसी मंडल में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज का पूरा रिकॉर्ड झांसी में मंगा लिया है। 6 दिन तक समीक्षा का दौर चलेगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्टॉपेज जारी रखने या खत्म करने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
भुसावल मण्डल : मण्डल में 2009 से यदि समीक्षा की जाए तो अनगिनत स्टोपेजेस नए दिए गए है, जिसमे गीतांजलि एक्सप्रेस के जलगाँव, मलकापुर, शेगांव, गोवा एक्सप्रेस के जलगाँव, महानगरी, झेलम एक्सप्रेस के जलगाँव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगाँव, ऐसे कई स्टोपेजेस है। सचखण्ड एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस का चालीसगांव जैसे कई स्टोपेजेस है।
जिसमे जलगाँव के तो सारे स्टापेज अबाधित रह सकते है चुँकि जिला मुख्यालय है और यात्री ट्रैफिक भी बहुतायत में है। लेकिन दिक्कत वहाँपर आती है की जलगाँव भुसावल अन्तर मात्र 25km का है और भुसावल में गाड़ियोंके हर तरह के टेक्निकल, कमर्शियल काम करने होते है। गाड़ियोंके स्टाफ़ चेंजिंग, डिब्बों में पानी भरना, व्हील जाँचना, ट्रेन लाईटिंग सिस्टम देखना यह सब भुसावल में ही हो पाता है और गाड़ियाँ सबसे ज्यादा इन दो स्टेशनोंके बीच ही पिटती है। यह सर्वश्रुत है, जो गाड़ी जलगाव नही रुकती, दो घंटे में सीधी मनमाड़ तक निकल जाती है वहीं जो रुकती है उसे ढ़ाई से पौने तीन घंटे का समय लग जाता है।
पुराने दिनोंमें जलगाँव के यात्री भुसावल आकर गाड़ियोंमे सवार होते थे, आज परिस्थितियाँ भिन्न हो गयी है। जलगाँव ही क्या, हर स्टेशन का यात्री चाहता है, गाड़ी उसके गांव से गुजरे तो बिना रुके न जाए। क्या यह सम्भव है? यदि ऐसे रहा तो जो गाड़ियोंकी एवरेज गति 55km/घंटा है वह और भी कम कम होते जाएगी। खुद बड़े शहरोंके यात्री इस बात को पसंद नही करेंगे की मामूली 200 – 300 km की यात्रा को उन्हें 5-6 घंटे लगे।
यात्रियों और जनप्रतिनिधियों से यह आग्रह है, गाड़ियोंकी गति देश की प्रगति है इसे यथायोग्य रहने दे। समुचित समीक्षा करें और गैरजरूरी स्टोपेजेस हट जाने दे। ऐसा होगा तभी सवारी गाड़ियोंकी जगह पर डेमू / मेमू चलने लगेगी, यात्रिओंके लिए अतिरिक्त गाड़ियाँ बढ़ेगी। और यात्रिओंको भी तो इसी बात की चाहत होगी की गाड़ियोंकी फ्रीक्वेंसी बढ़े, उनको भलेही थोड़ीसी यात्रा करनी है मगर बैठने को जगह तो मिले।