मुम्बई पुणे के बीच मंकिहिल – कर्जत घाट सेक्शनपर रेलवे का ब्लॉक 30 जनवरी तक बढ़ाया गया, नोटिफिकेशन देख लीजिए।

देख लीजिए, 11025 / 11026 पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस अब भी 30 जनवरी तक दौंड बाईपास, अहमदनगर होकर ही चलेंगी।
11029 / 11030 मुम्बई कोल्हापुर मुम्बई कोयना एक्सप्रेस भी 30 जनवरी तक कोल्हापुर पुणे कोल्हापुर ही चलने वाली है।
यात्रीगण, अपनी यात्रा का नियोजन सर्क्युलर को समझकर यथोचित कर ले।