दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली डिवीजन में 31 जनवरीसे 8 फरवरी तक प्रि एन आई वर्क के लिए और एन आई वर्क 9 फरवरी से 12 फरवरी तक, बिक़दकट्टी, गदग, कनगिहल और हरलापुर जो कि गदग होसपेट मार्ग पर है रेल ब्लॉक लिया जा रहे है। इस बीच कुछ गाड़ियाँ रद्द / आंशिक रद्द / डाईवर्ट की जा रही है। कृपया परिपत्रक देखे।


