मध्य रेलवे के भुसावल मंडल की तरफ से यात्री सुविधा के लिए भुसावल – बडनेरा के बिच में दिनांक 01.02.2020 से मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है और गाड़ी क्रमांक में बदल भी किया जाने वाला है।
गाड़ी क्रमांक – 51183 / 51184 भुसावल नरखेर भुसावल पैसेंजर का क्रमांक अब नया रहने वाला है वह इस प्रकार से है,
गाड़ी क्रमांक – 61101 भुसावल – बडनेरा मेमू ट्रेन यह दिनांक 01.02.2020 से मेमू ट्रेन के रूप में यात्री सेवा में हाजिर होगी। समय 06.30 बजे अपने पुराने समय में ही प्रस्थान करेगी और बडनेरा को 11.25 बजे पहुचेगी। उसी प्रकार गाड़ी क्रमांक – 61102 बडनेरा – भुसावल मेमू ट्रेन यह दिनांक 03.02.2020 से मेमू ट्रेन के रूप में यात्री सेवा दाखल होगी .प्रस्थान समय 13.30 बजे रहेगा।
पहले यह गाड़ी भुसावल से सीधी नरखेर जाती थी लेकिन अब यह गाड़ी बडनेरा तक जाएगी और नरखेर के लिए दुसरे क्रमांक से गाड़ी नरखेर जाएगी लेकिन यात्रीयो को गाड़ी बदल करनी की जरूरत नहीं रहेगी केवल टेक्निकल चेंज होगा जो की गाड़ी नम्बर का रहेगा। आगे की गाड़ी क्रमांक – 61103 बडनेरा – नरखेर यह रहेगा और प्रस्थान समय 12.15 बजे का रहेगा। यह गाड़ी में कुल 08 मेमू कोच रहेगे।
नरखेर – बडनेरा के लिए गाड़ी क्रमांक – 61106 यह रहेगा अपने समय से 09.15 बजे प्रस्थान करेगी और बडनेरा में 13.10 बजे आगमन होगा और वही मेमू ट्रेन भुसावल के लिए रवाना होगी गाड़ी क्रमांक 61102 के साथ भुसावल आएगी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दे, जो भी परिवर्तन हुवा है वह केवल गाड़ी के क्रमांक में है। समय और पैसेंजर के किराए वही रहेंगे जो यात्री भुसावल नरखेड़ गाड़ी के लिए देते थे। यात्रिओंको उसी सवारी गाडीके किरायोंमे आधुनिक मेमू गाड़ीमे यात्रा करते आएगी।