रेल प्रशासन द्वारा कोटा मंडल के सोगरिया, डीगोद, श्री कल्याणपुरा एवं भोनोरा स्टेशनों पर रेल के दोहरीकरण के कार्य हेतु प्री-नाॅन इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन इंटरलाॅकिंग का कार्य किये जाने के कारण छः गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

चार गाड़ियाँ आंशिक रूपसे निरस्त, याने शॉर्ट टर्मिनेट / शार्ट ओरिजिनेट रहेंगी।

चार गाड़ियाँ पूर्ण रद्द रहेंगी।
